PM मोदी का अहमदाबाद में 50KM लंबा रोड शो आज:पंचमहाल में बोले- कांग्रेस में मुझे गाली देने की होड़ लगी है
गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पंचमहाल जिले में चुनावी रैली की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मुझे गाली देने की होड़ लग गई है। जितना कीचड़ उछाला जाएगा, कमल उतना ही खिलेगा। इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में गाली वाला बयान दिया था। कहा था कि उन्हें रोज 2-3 किलो गालियां मिलती हैं।
अहमदाबाद में आज शाम 3:30 बजे उनका 50 किलोमीटर लंबा रोड शो होगा। PM नरेंद्र मोदी गुरुवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। दो दिनों में वे 7 रैलियां करेंगे। वे गुरुवार को पंचमहाल के कालोल, छोटा उदेपुर के बोडेली और हिम्मतनगर में रैलियां करेंगे। इसके बाद शुक्रवार को काकरेज, पाटण, सोजित्रा और अहमदाबाद में रैलियां करेंगे।
ये हैं वे 19 जिले, जिनके लिए आज हो रही वोटिंग
पहले चरण में गुजरात के 19 जिलों की 89 सीटों पर 1 दिसंबर को मतदान हो रहा है। ये जिले हैं…राजकोट, सुरेंद्रनगर, कच्छ, मोरबी, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग्स, नवसारी, और वलसाड। 2017 के चुनाव में इन सीटों पर 68 फीसदी वोटिंग हुई थी। इन 89 सीटों में से बीजेपी को 48 सीटें तो कांग्रेस ने 39 सीटें जीती थीं। वहीं, दो सीटों पर भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने जीत दर्ज की थी।
पहले चरण में 788 कैंडिडेट्स मैदान में
गुजरात चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों पर कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। 70 महिलाएं उम्मीदवार और 339 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 89 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी ने 88, बसपा ने 57 और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) से 6 उम्मीदवार मैदान में हैं।
1 और 5 दिसंबर को होगा मतदान
गुजरात में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, दोनों चरणों की मतगणना 8 दिसंबर को होगी। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।
गुजरात में 24 सालों से सत्ता में भाजपा
पिछले 24 साल से गुजरात की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी ही काबिज है। यहां हर चुनाव में बीजेपी की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ही रही है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हो गई है। इससे समीकरण बदलने के आसार भी हैं। पंजाब चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी ने गुजरात में भी पूरी ताकत लगा दी है। ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।