अवैध प्लाटिंग में प्रशासन का चला बुलडोजर,गिराए गए पिलर
मुख्यालय के देवांगना रोड के किनारे प्लाटो को बेचने के लिए बनाए गए भूखंडों पर जिला प्रशासन का बुल्डोजर गरजा। इस कार्यवाही से अवैध भूखंड व स्टांप चोरी कर प्लाटिंग का काम करने वालों में हडकंप मचा है। लगभग चार बीघे में बने प्लाटो के बाउंड्रीवाल ढहाए गए। इसमें कई नामचीन लोगों के प्लाट व भूखंड हैं।
शुक्रवार को जिला प्रशासन की तरफ से जेसीबी मशीन के माध्यम से पीलर तोड़ दिए गये। माना गया है कि यह सब विकास प्राधिकारण से बिना नक्शा बनाए ही प्लाट बेचने के लिए भूखंड बना लिए गए है। इस को लेकर कार्रवाई की गई है।
चित्रकूट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकारण की सचिव वंदिता श्रीवास्तव के नेतृत्व मेें कर्मचारी देवांगना रोड किनारे बने भूखंडों पर जेसीबी मशीन चलावा दिया। इस स्थान पर भूमाफिया ने कृषि योग्य जमीन पर प्लाट बेचने के लिए आरसीसी पिलर सेअलग अलग भूखंड बना लिया था।