बीपीएससी प्रीलिम्स पास अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, सरकार दे रही 50 हजार रुपये; ऐसे करें आवेदन
लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वालों को सरकार 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देती है। सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना के तहत महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा यह पैसा दिया जाता है। विभाग ने बीपीएससी की 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा में उत्तीर्ण सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग की स्थायी निवासी महिला अभ्यर्थियों के लिए शुक्रवार से आवेदन आमंत्रित किए हैं। महिला एवं बाल विकास निगम बिहार सरकार की वेबसाइट wdc.bih.nic.in पर जाकर 25 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है।
एक ही बार ले सकते हैं योजना का लाभ
आवदेन करने वालों के लिए महिला एवं बाल विकास निगम ने कुछ शर्तें रखी हैं। इस योजना का लाभ एक ही बार दिया जाता है। इसके तहत बीपीएससी की प्रीलिम्स पास महिला अभ्यर्थी बिहार की स्थायी निवासी होनी चाहिए। अभ्यर्थी बिहार सरकार में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में नहीं आनी चाहिए।
लाभ लेने के लिए ये प्रमाण पत्र जरूरी
योजना का लाभ लेने के लिए महिला एवं बाल विकास निगम बिहार की वेबसाइट wdc.bih.nic.in पर जाना होगा। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को फोटो, हस्ताक्षर, एडमिट कार्ड की प्रति, पिछड़ा वर्ग की श्रेणी का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के साथ बैंक पास बुक या हस्ताक्षर किए रद चेक की जरूरत होगी। आवेदन के दौरान अपनी व्यक्तिगत जानकारी देते हुए अभ्यर्थी को सक्रिय मेल पता देना होगा। विभाग सभी जरूरी जानकारी अभ्यर्थी की ई मेल पर भेजेगा। आवेदन को लेकर अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेब साइट wdc.bih.nic.in/careersaspx पर जा सकते हैं।