01 November, 2024 (Friday)

8 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगी Realme 10 Pro Series, यहां जानें संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Realme भारत में अपनी नई सीरीज को 8 दिसंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इस सीरीज को चीन में लॉन्च किया है। जिसके मुताबिक इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- realme 10 pro +5G, Realme 10 pro 5G हो सकते हैं। ब्रांड पिछले कुछ हफ्तों से Realme 10 Pro 5G सीरीज के ग्लोबल और भारत लॉन्च को टीज कर रहा है। आज यानी 24 दिसंबर को रियलमी इंडिया ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि की है ये सीरीज 8 दिसंबर लॉन्च होगी।

बता दें कि ये सीरीज भारतीय बाजार में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080-पावर्ड स्मार्टफोन की शुरुआत करेगी। Realme 10 Pro+ 5G कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। Realme 10 Pro सीरीज़ के स्मार्टफोन में 108MP कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी हो सकती हैं। इस सीरीज स्मार्टफोन Android 13 पर काम कर सकते हैं। आइये realme 10 pro +5G, Realme 10 pro 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
Realme 10 pro +5G के स्पेसिफिकेशंस

Realme 10 pro+ 5G में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 800nits पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ 6.7 इंच कर्व्ड ओएलईडी डिस्प्ले पैनल हो सकता है।इसके अलावा इस फोन के डिस्प्ले पैनल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और सेंट्रल पंच-होल नॉच होने की संभावना है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *