फिरोजाबादः डीएम, एसएसपी ने किया कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण
फिरोजाबाद : हाथरस जनपद में सड़क हादसे में छह कांवड़ियों की मौत के बाद फिरोजाबाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। शनिवार को डीएम व एसएसपी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया है।
फिरोजाबाद पुलिस एवं प्रशासन जनपद में कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है। जनपद के नारखी से टूण्ड़ला कांव़ड मार्ग पर वाहनों एवं कावड़ियों का आवागमन काफी रहता है। जिसको दृष्टिगत रखते हुये शनिवार को जिलाधिकारी रवि रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने इस मार्ग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इस मार्ग पर स्पीड़ ब्रेकर, ब्रेकर, जानकारी हेतु फ्लैक्स एवं सीसीटीवी कैमरों लगवाने के निर्देश दिये है। इसके अलावा इस मार्ग पर तैनात पुलिस अधिकारियों द्वारा मार्ग से गुजरने वाले वाहनों एवं कांवड़ियों को यातायात नियमों के अनुसार अपनी निर्धारित पट्टी पर चलने के लिए जागरुक किया जा रहा है। जिससे किसी भी प्रकार की सम्भावित दुर्घटना से बचा जा सके एवं सभी अपने-अपने गन्तव्य को सकुशल पहुंच सके। इसके अलावा वाहन चालकों को कांव़ड़ मार्ग पर कम स्पीड़ एवं सावधानी पूर्वक वाहन चलाने के लिए पुलिस बल द्वारा लगातार निर्देशित किया जा रहा है।