मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश घायल
मेरठ : लिसाड़ी गेट क्षेत्र में बुधवार आधी रात को एसओजी और थाना पुलिस के साथ मुठभेड़ में 15 हजार रुपए का इनामी बदमाश घायल हो गया। जबकि एक बदमाश इमरान फरार हो गया। पुलिस उस बदमाश की तलाश में जुटी है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में बजौट रोड बुधवार की आधी रात को एसओजी और थाना पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया। इस पर बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। एक बदमाश फरार हो गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, एक बाइक, चार कारतूस बरामद किए।
बदमाश की पहचान 15 हजार रुपए के इनामी नवाब निवासी पूर्वा इलाही बख्श थाना कोतवाली मेरठ के रूप में हुई। उसके खिलाफ लिसाड़ी गेट और भावनपुर थाने में वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज है। फरार होने वाले बदमाश इमरान की तलाश में पुलिस जुटी है। एसपी अपराध अनित कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश के खिलाफ हापुड़ जिले में भी मुकदमे दर्ज है। मेरठ के एसएसपी की ओर से उस पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बदमाश का पूरा आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट उत्तम सिंह राठौर, एसओजी प्रभारी अखिलेश गौड़, रामफल सिंह, सुनील कुमार, मोहसिन अहमद, नितिन कुमार, राजकुमार सिंह, प्रताप सिंह, विकास चौधरी, संदीप खारी, मंजीत कुमार, राजू, सुशील भाटी, पंकज कुमार शामिल रहे।