25 November, 2024 (Monday)

आजादी के बाद बुंदेलखंड ने जो सपना देखा था, अमृत वर्ष में हो रहा पूरा: सीएम योगी

जालौन/लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष को ‘बुंदेलखंड की चाह’ को पूरा करने का कालखंड बताया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद हर बुंदेलखंड वासी ने जिन सुविधाओं का सपना देखा था आज आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में विकास जनसुविधाओं और ईज ऑफ लिविंग के रूप में उन्हें वह सब कुछ प्राप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हर बुंदेलखंड वासी गौरव और गरिमा को महसूस करता है। क्योंकि विकास को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए आपने जो दिशा पूरे देश को दी, उत्तर प्रदेश उसी को अंगीकार कर आगे बढ़ रहा है।
जालौन जिले के कैथेरी गांव में आयोजित समारोह में सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंन्दन करते हुए कहा कि आज बुंदेलखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है, जब प्रधानमंत्री द्वारा 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन हो रहा है। यह एक्सप्रेस वे बुंदेलखंड सहित पूरे उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक नया आयाम प्रदान करेगा। सीएम ने बताया कि फरवरी 2020 में प्रधानमंत्री द्वारा चित्रकूट जनपद में इस एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया गया था। पूरी दुनिया विगत 28 माह से कोरोना महामारी को झेल रही है। कोरोना महामारी के बावजूद 28 माह के अंदर 296 किलोमीटर लंबे 4 लेन वाले, जिसे 06 लेन तक विस्तार दिया जा सकता है, का लोकार्पण अत्यंत महत्वपूर्ण है। बुंदेलखंड में सूखे की समस्या का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज जब पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, बुंदेलखंड सूखे की समस्या के हल की ओर तेजी से बढ़ा है।
2021 में अर्जुन सहायक परियोजना के लोकार्पण किया गया था, ऐसे लगभग डेढ़ दर्जन सिंचाई योजनाएं पूरी हुई हैं, जिससे 21 लाख हेक्टेयर भूमि को अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा मिली है। यही नहीं, आज  बुंदेलखंड में हर घर नल योजना को पूरी होने की ओर अग्रसर है। बहुत जल्द बुंदेलखंड के हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का महत्वाकांक्षी अभियान पूर्ण होगा। सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चित्रकूट बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन औरैया होते हुए इटावा में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। यह बुंदेलखंड की कनेक्टिविटी को तो बेहतर करेगा ही, चित्रकूट से दिल्ली की यात्रा भी मात्र 06- साढ़े 06 घंटे में पूरी हो जाएगी। साथ ही, यहां के नौजवानों की पलायन की बड़ी समस्या के समाधान के लिए डिफेंस कॉरिडोर के दो प्रमुख नोड चित्रकूट और झांसी के रूप में दिए हैं, इस एक्सप्रेसवे से इन दोनों नोड को मजबूती से बढ़ाने में हमें मदद मिलेगी।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *