एक बार फिर नए रूप में आ रही रेनॉल्ट डस्टर, जाने कब होगी लॉन्च
Renault दो नई एसयूवी, नेक्स्ट-जेन डस्टर और बिगस्टर कॉन्सेप्ट-बेस्ट एसयूवी पर काम कर रही है। नेक्स्ट जनरेशन डस्टर को भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Renault की सब्सिडियरी Dacia ने नेक्स्ट जनरेशन Duster SUV पर काम करना शुरू कर दिया है. इस नए मॉडल के 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने नेक्स्ट जनरेशन डस्टर की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 2025 तक Dacia Bigster कॉन्सेप्ट पर आधारित तीन-पंक्ति वाली SUV लॉन्च की जाएगी। नई डस्टर और बिगस्टर एसयूवी को Renault -निसान गठबंधन के तहत सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और विकसित किया जाएगा।
नेक्स्ट-जेनरेशन Renault डस्टर नए डिजाइन, फीचर-लोडेड केबिन और पावरट्रेन विकल्पों के साथ आएगी। डस्टर का कॉन्सेप्ट वर्जन 2023 में पेश किया जा सकता है। नई रेनो डस्टर रे के 2023 के अंत तक तैयार होने और 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है।
नई रेनो डस्टर 4×4 ड्राइवट्रेन और एक हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी। नई डस्टर में 48V हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मिलता है जो 130bhp का पावर आउटपुट देता है। एसयूवी को 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है।