22 November, 2024 (Friday)

मुख्य मार्गों के किनारे वेंडिंग जोन स्थापित न किए जाएं : अवनीश अवस्थी

????????????????????????????????????

लखनऊ : राजधानी लखनऊ की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। अभी तक कितना काम हुआ है, इसको लेकर मंगलवार को लोक भवन के कमाण्ड सेन्टर में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने के लिए किये जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की गई। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था के सुधार के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई कार्य योजना पर भी विचार विमर्श हुआ।

वाहनों के रुकने से आवागमन प्रभावित न हो सके

श्री अवस्थी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सम्बन्धित विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। मुख्य मार्गों के किनारे वेंडिंग जोन स्थापित न किये जाएं ताकि वाहनों के रुकने से आवागमन प्रभावित न हो सके। चिन्हित ट्रैफिक मर्जर प्वाइंट पर कोई मोड़, पेडेस्ट्रियन लेन, रंबल स्ट्रीप आदि इस तरह निर्मित किए जाएं कि ट्रैफिक के सुगम प्रवाह में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। व्यावसायिक वाहनों के शहर के बाहर ही बाहर सुगमता पूर्वक निकलने का और शहर से बाहर निकल जाने की सुनियोजित कार्य योजना के साथ-साथ बस, ऑटो, टैक्सी स्टैण्ड के लिए निश्चित चिन्हित स्थल और यहां से उनके सुगम निर्बाध सुगम संचालन का भी अनिवार्य रूप से ध्यान रखा जाए।

डिजाइन तैयार किये जाने के कार्य में हुई प्रगति की बैठक में समीक्षा की गई

यातायात व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता के अनुरूप रोडमैप, अंडरपास, जंक्शन आदि का डिजाइन तैयार किये जाने के कार्य में हुई प्रगति की बैठक में समीक्षा की गई। सड़कों के चौड़ीकरण, अतिक्रमण हटाए जाने, वेंडिंग जोन बनाए जाने, रोड इंजीनियरिंग के प्रयास, पार्किंग स्थलों के निर्धारण, आवश्यकतानुसार अंडरपास या ओवरब्रिज आदि के निर्माण आदि के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा हुई।

बैठक में शासन के अधिकारी, पुलिस विभाग, यातायात निदेशालय, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर विकास विभाग, परिवहन, लखनऊ मेट्रो, आवास एवं शहरी नियोजन, सिंचाई, उप्र राजकीय सड़क परिवहन निगम, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, स्मार्ट सिटी योजना आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *