विवादों में फांसी लीना मणिमेकलई ने कहा – मैं खुद को कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं
‘काली’ पोस्टर को लेकर इन दिनों विवादों में चल रही डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की एक तरफ जहां हर कोई आलोचना कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ लीना मणिमेकलई में आलोचकों को मुँह तोड़ जवाब दे रही है। धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में फंसी लीना मणिमेकलई ने हाल ही में ‘काली’ के विवादित पोस्टर के बाद लीना ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर साझा की है, जिसमें भगवान शिव और माता पार्वती के वेश में दो किरदार सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद से लोगों को गुस्सा उनपर और भी ज्यादा भड़क गया। लीना मणिमेकलई पर हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने और लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। कई राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुईं हैं। वहीं सोशल मीडिया पर वह लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।
इन सब के बीच लीना मणिमेकलई ने ट्वीट कर कहा है कि मौजूदा हालात में वह कहीं भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है।लीना ने गुरुवार को एक और आपत्तिजनक तस्वीर शेयर की जिसमें शिव और पार्वती का वेश में दिख रहे कलाकार सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर लीना को ट्रोल किया जाने लगा। इसके बाद उन्होंने एक विदेशी अखबार की खबर शेयर की जिसमें उन्होंने कहा है- ‘ऐसा लगता है कि पूरा देश जो अभी तक सबसे बड़ा लोकतंत्र था अब सबसे बड़ी हेट मशीन बन चुका है और मुझे सेंसर करना चाहता है। मैं खुद को कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं।’
खुद की आलोचना कर रहे सोशल मीडिया यूजर्स पर भड़कते हुए लीना मणिमेकलई ने ट्वीट में लिखा- ‘ये ट्रोल्स में आर्टिस्टिक फ्रीडम के पीछे पड़े हुए हैं। अगर मैंने इन मूर्ख दक्षिणपंथियों के भीड़ माफिया से डरकर अपनी स्वतंत्रता गंवा दी तो मैं सभी की स्वतंत्रता गंवा दूंगी। इसलिए चाहे जो भी मेरे रास्ते में आए मैं डटी रहूंगी।’
लीना मणिमेकलई की तरफ से हो रहे आपत्तिजनक पोस्ट से जहां एक तरफ सियासत गरमा गई है। वहीं लीना के इन लेटेस्ट ट्वीट्स से साफ़ जाहिर है कि उन्हें आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता और वो किसी से भी डरने वाली नहीं है।