21 November, 2024 (Thursday)

यूपी के उत्पाद 26 देशों में मचाएंगे धूम

लखनऊ (वरिष्ठ संवाददाता)। उत्तर प्रदेश में बने उत्पादों का निर्यात बढ़ा है। योगी सरकार की औद्योगिक नीतियों और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों की वजह से यह संभव हुआ है, अब जल्दी ही उप्र में बनने वाले उत्पाद कई अन्य देशों में छाएंगे। प्रदेश सरकार ने दस प्रमुख देशों के अलावा अब निर्यात के लिए यूरोप, मध्य पूर्व व अफ्रीका के 26 देशों में निर्यात को बढ़ावा देने की तैयारी कर ली है। इन देशों में खिलौने, वीडियो गेम्स, परिधान, चर्म उत्पाद, कारपेट, इलेक्ट्रानिक्स उत्पाद, आयरन व स्टील के सामान व फर्नीचर समेत ढेरों उत्पाद निर्यात करने की मुहिम तेज होगी। उत्तर प्रदेश भारत में पांचवें सबसे बड़े निर्यात क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। अभी अमेरिका व यूके समेत दस देश को यूपी से बड़े पैमाने पर सामान निर्यात किया जाता है।

अब राज्य में बने उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के क्रम में एमएसएमई विभाग के निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो ने करीब 26 और ऐसे देशों को चिन्हित किया है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार कनाडा, मैक्सिको, ब्राजील, बेल्जियम, डेनमार्क, इटली, मोरक्को, पोलैंड, स्वीडन, स्पेन, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, नाइजीरिया, कतर, ओमान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, फिलीपीन्स, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, थाईलैंड और ताइवान में निर्यात के लिहाज से राज्य की मौजूदगी कम है। अब इन देशों में निर्यात को बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलेगा। नर्यात प्रोत्साहन विभाग के अफसरों के अनुसार, उक्त देशों में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए इन देशों में व्यापारिक एजेंट तलाशे जाएंगे। इनके जरिए वहां की खरीददारों, आयातक कंपनियों तक पहुंच कर उनके बीच यूपी के उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा ताकि वहां से नए यूपी के निर्माताओं व निर्यातकों के लिए नए आर्डर मिल सकें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *