22 November, 2024 (Friday)

बर्थडे स्पेशल 22 जून :मोगैंबो के किरदार से घर-घर में मशहूर हो गए थे अमरीश पुरी

दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी बेशक आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके अभिनय का जिक्र आज भी है। अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 को पंजाब में हुआ था। अमरीश पुरी को बॉलीवुड में एक मशहूर विलेन के तौर पर भी याद किया जाता है. अमरीश पुरी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1971 में ‘प्रेम पुजारी’ से की थी। उन्होंने 1980 के दशक में कई बड़ी फिल्मों में खलनायक के रूप में अपनी पहचान बनाई। 1987 में आई फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में मोगैंबो की भूमिका से वह शहर में चर्चा का विषय बन गए। इस फिल्म में अमरीश पुरी द्वारा बोला गया डायलॉग ‘मोगैम्बो खुश हुआ’ आज भी काफी मशहूर है।

मोगैंबो के किरदार के अलावा बाबा भैरोनाथ, जनरल डोंग, राजा साहिब जैसे किरदारों में उन्होंने अपनी खलनायकी से थोड़ा खौफ पैदा किया था. लेकिन फिर 1990 के दशक में उन्होंने फिल्म दिलवाले दुल्हनिया, वाउंडेड ली और विरासत में सकारात्मक भूमिकाओं के माध्यम से सभी का दिल जीत लिया।

अमरीश पुरी की कुछ अन्य प्रमुख फिल्मों में करण अर्जुन, घायल, फूल और कांटे, विश्वात्मा, दामिनी, परदेश, गदर-एक प्रेम कथा, ऐतराज, मुझसे शादी करोगी आदि शामिल हैं। अमरीश पुरी ने करीब 400 फिल्मों में काम किया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि अमरीश पुरी ने फिल्मों में अपने शानदार अभिनय की बदौलत हर तरह के किरदारों को जीवंत किया और अपने शानदार अभिनय की अमिट छाप छोड़ी। 22 जनवरी 2005 को अमरीश पुरी का निधन हो गया। फिल्मी दुनिया में आज भी विलेन के रोल में अमरीश पुरी का नाम सामने आता है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *