22 November, 2024 (Friday)

लखनऊ से पांच शहरों के लिए एयर एशिया शुरू करेगी नई उड़ान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की  राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से नई घरेलू एयरलाइन एयर एशिया 5 अगस्त से पांच शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने जा रही है।

एयर एशिया के मुताबिक चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता और गोवा के लिए सीधी उड़ानें 5 अगस्त से शुरू होंगी। इसकी लखनऊ से दिल्ली के लिए तीन, बेंगलुरु से दो, मुंबई, कोलकाता और गोवा के लिए एक-एक दैनिक उड़ानें होंगी। इसके अलावा एयर एशिया लखनऊ से जयपुर, कोच्चि, रांची, श्रीनगर, गुवाहाटी के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट उपलब्ध कराएगी। वहीं, एयर एशिया भी दो से तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करने की तैयारी कर रही है।

एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड किए गए शेड्यूल के मुताबिक, एयर एशिया की लखनऊ से दिल्ली की फ्लाइट सुबह 09:05 बजे, रात 08:40 बजे और आखिरी फ्लाइट 11:45 बजे होगी. बेंगलुरु के लिए उड़ान सुबह 09:45 बजे और शाम को 04:55 बजे उड़ान भरेगी। मुंबई के लिए उड़ान शाम 04:05 बजे, कोलकाता के लिए उड़ान सुबह 10:50 बजे और गोवा के लिए उड़ान दोपहर 02:50 बजे रवाना होगी।

वापसी में एयर एशिया की फ्लाइट दिल्ली से लखनऊ के लिए सुबह 07:20 बजे, दोपहर में 01 बजे और रात में 10:15 बजे रवाना होगी. फ्लाइट बेंगलुरु से सुबह 06:50 और दोपहर 02 बजे, मुंबई से दोपहर 01:20 बजे, कोलकाता से 08:40 बजे और गोवा से शाम 05:45 बजे रवाना होगी। लखनऊ हवाईअड्डा वर्तमान में प्रतिदिन 100 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करता है। इसका एक बड़ा हिस्सा घरेलू एयरलाइन इंडिगो का है। एक आंकड़े के मुताबिक हर साल करीब 55 लाख यात्री लखनऊ और इन शहरों के बीच सफर करते हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *