लखनऊ में हुआ भोजपुरी फिल्म ‘माटी रंगाई खून से’ का मुहूर्त शॉट
लखनऊ : भोजपुरी फिल्म ‘माटी रंगाई खून से’ का मुहूर्त शॉट लखनऊ के मलिहाबाद हुआ। मंत्रोच्चार व विधिवत पूजा अर्चना के साथ फ़िल्म के डायरेक्टर सुनील त्रिपाठी के एक्शन बोलते ही उनके माता-पिताजी के हाथों क्लैप देकर मुहूर्त शॉट लिया गया। इस शुभ अवसर पर फिल्म की पूरी यूनिट सहित कुछ गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। फिल्म का निर्माण सिंघानिया क्रिएशन के बैनर के तले किया जाएगा। फिल्म की प्रोड्यूसर अभिनेत्री परी सिंघानिया है।
इस अवसर पर फ़िल्म के लेखक व निर्देशक सुनील त्रिपाठी ने कहा कि पहले बिहार में बहुत सारी भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग होती थी, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में बहुत ज्यादा भोजपुरी फिल्म की शूटिंग हो रही है। यहां की जनता भोजपुरी फिल्मों को पसंद करती है और शूटिंग के समय बहुत सपोर्ट भी करती है। उन्होंने बताया कि सिंघानिया क्रिएशन से आगे भी कई फिल्मों की शूटिंग लखनऊ में ही करने का प्लान है।
फिल्म निर्मात्री व अभिनेत्री परी सिंघानिया ने कहा कि शहर की चकाचौंध के बीच कभी न कभी गांव की याद आ ही जाती है और गांव की माटी की सोंधी खुशबू में जो बात है, वह और कहीं नहीं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर भोजपुरी फिल्म ‘माटी रंगाई खून से’ का निर्माण लखनऊ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हम आगे भी एक से बढ़कर फ़िल्मों का निर्माण इसी शहर में ही करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह फ़िल्म दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने के साथ-साथ ही समाज को संदेश भी देगी। फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी।