लखनऊ : टीले वाली मस्जिद के बाहर शांति भंग करने वालों के लगे पोस्टर
लखनऊ : चौक थाना की पुलिस ने टीले वाली मस्जिद के बाहर शांति भंग करने वालों के पोस्टर लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए मदद मांगी है।
उत्तर प्रदेश में कानपुर और प्रयागराज की धरती पर शांति भंग करने वालों के पोस्टर लगाए जाने के बाद अब लखनऊ में भी पुलिस जाग उठी है। पुलिस के अधिकारियों के दिशा निर्देश पर टीले वाली मस्जिद को अति संवेदनशील मानते हुए मस्जिद के चारों ओर पोस्टर लगा दिए गए हैं।
शांति भंग करने वालों के पोस्टर लगने की सूचना पर वहां पहुंचे एक समुदाय विशेष के नौजवानों ने कुछ पोस्टर फाड़े भी लेकिन पुलिस की निगरानी में लगे पोस्टरों पर स्पष्ट रूप से लिखा है कि वह सीसीटीवी के निगरानी में हैं। जिससे पोस्टर पढ़ने वालों की भी पहचान बाद में कर ली जाएगी।
जुमे की नमाज अर्थात शुक्रवार की नमाज के पहले पोस्टर लगाने को लेकर धर्मगुरुओं के बीच थोड़ी नाराजगी है। टीले वाली मस्जिद से जुड़े हुए धर्मगुरु ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त कर दी है।