अतिक्रमण चकरोड खाली कराये जाने के लिए प्रशासन ने चलाया अभियान
बांसी,सिद्धार्थनगर सरकार भले ही बड़े-बड़े दावे कर ले और भ्रष्टाचार उन्मूलन के नाम पर अपनी पीठ थपथपा ले लेकिन सच्चाई बिल्कुल इसके इतर है और धरातल पर कहीं भी इन दावों का असर दिखाई नहीं पड़ता बल्कि यह पूरी तरह हवाई जान पड़ते हैं। ऐसा ही कुछ एक मामला जनपद सिद्धार्थनगर विकासखंड खेसरहा के
ग्रामपंचायत सुहई कनपुरवा का प्रकाश में आया है जहां ग्राम प्रधान द्वारा बनवाए जा रहे मिनी सचिवालय मे शासनादेश को दरकिनार कर मानको की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं । आपको बताते चले कि आपदा प्रबंधन के अनुसार जनपद सिद्धार्थनगर भूकंप जोन पांच मे आता है और बनने वाले सभी शासकीय भवन भूकंप रोधी बनने हैं। यहां तक कि शहरी क्षेत्र मे प्रशासन द्वारा आवासीय नक्शा अप्रूवल मे भी इसका विशेष ख्याल रखा जाता है ।परन्तु शासकीय भवनों के निर्माण में जिम्मेदारों द्वारा इसको पूरी तरह नजरअंदाज किया जाता है और यदि किसी ने इस पर जानकारी करने चाही तो उसे गोल गोल घुमाया जाता है । मजे की बात तो यह है कि इन सब मामलों की जानकारी संबंधित उच्च अधिकारियों को भी भली-भांति रहती है परंतु सेटिंग गेटिंग के चलते उनका मौन संरक्षण इनको मिला रहता है जिससे खुलेआम शासनादेश की धज्जियां उड़ाई जाती है।