विनय कुमार ने दिल्ली के उपराज्यपाल पद की शपथ ली
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष रहे विनय कुमार सक्सेना ने आज यहां राज निवास में आयोजित एक समारोह में दिल्ली के 22वें उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ली।
दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने श्री सक्सेना को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ लेने के बाद श्री सक्सेना ने कहा कि दिल्ली की जनता को बताना चाहता हूं कि मैं उपराज्यपाल के रूप में नहीं, बल्कि स्थानीय अभिभावक के रूप में काम करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं राजनिवास में कम और दिल्ली की सड़कों पर ज्यादा नज़र आऊंगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है, उस पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा सपना दिल्ली को ‘सिटी ऑफ जॉय’ और ‘सिटी ऑफ फ्लावर्स’ बनाने का है।
श्री सक्सेना को 23 मई को दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था। सक्सेना ने अनिल बैजल का स्थान लिया है। श्री बैजल ने 18 मई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।