उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र विधान परिषद की 30 सीटों के लिए अधिसूचना 2 जून को
उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव में विधानसभा के सदस्यों द्वारा चुने वाली 30 सीटों के लिए चुनाव अधिसूचना दो जून को जारी की जाएगी और मतदान 20 जून को कराए जाएंगे।
निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन चुनावों के लिए नामांकन नौ जून तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे और नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून होगी। मतदान 20 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा और उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी। चुनाव प्रक्रिया 22 जून तक पूरी कर ली जीएगी।
विज्ञप्ति के अनुसार इन 30 सीटों में से 13 सीटें उत्तर प्रदेश, 10 महाराष्ट्र और सात सीटें बिहार की हैं। उत्तर प्रदेश में 13 में से 12 सीटें छह जुलाई को रिक्त हो रही हैं, जिनमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सीट भी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट गत 22 मार्च से रिक्त है। महाराष्ट्र की 10 में से नौ सीटे सात जुलाई को रिक्त हो रही हैं, जबकि रामनिवास सत्यनारायण की सीट दो जनवरी से रिक्त है। इसी तरह बिहार की सात सीटें 21 जुलाई को रिक्त हो रही हैं।