ज्ञानवापी प्रकरण में नयी अर्जी अदालत में पेश, फास्ट ट्रैक कोर्ट सुनेगी 30 मई को
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में दर्शन पूजन की अनुमति देने की मांग करने वाली एक नयी अर्जी स्थानीय अदालत में दायर की गयी है।
विश्व वैदिक सनातन संघ की ओर से यह अर्जी मंगलवार को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर की अदालत में पेश की गयी थी। इसे सुनवाई के लिये ‘फास्ट ट्रैक कोर्ट’ को हस्तांतरित कर दिया गया है।
फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश महेन्द्र कुमार पांडे की अनुपस्थिति में इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी। सुनवाई की अगली तारीख 30 मई मुकर्रर की गयी है।
वादी संस्था की ओर से किरण सिंह विसेन ने यह अर्जी दायर की है। इसमें मस्जिद परिसर में मिले ‘शिवलिंग’ की पूजा करने की अनुमति मांगी गयी है। साथ ही अन्य धर्मावलंबियों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग भी इसमें की गयी है।