प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बानीस के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की।
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान के चतुष्कोणीय गठजोड़ क्वॉड की चौथी शिखर बैठक के इतर हुई इस मुलाकात में श्री मोदी ने श्री एल्बानीस को उनके देश के चुनावों में जीत हासिल करने और प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी। इससे पहले क्वाॅड की शिखर बैठक में अपने आरंभिक उद्बोधन में भी श्री मोदी ने कहा, “मैं सबसे पहले प्रधान मंत्री एंथोनी एल्बनिजि, चुनावों में विजय के लिए आपको बहुत बहुत बधाई, बहुत बहुत शुभकामनाएं। शपथ लेने के 24 घंटे के बाद ही आपका हमारे बीच होना, क्वॉड मित्रता की ताकत और इसके प्रति आपकी प्रतिबद्धता को दिखाता है।”
विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों नेताओं ने बैठक में भारत ऑस्ट्रेलिया समग्र रणनीतिक साझीदारी के अंतर्गत हमारे बहुआयामी द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की जिसमें कारोबार एवं निवेश, रक्षा विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कृषि अनुसंधान, खेल एवं जनता के बीच संपर्क शामिल है।
दोनों प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों में सकारात्मक गति बनाये रखने की इच्छा व्यक्त की। श्री मोदी ने श्री एल्बानीस को भारत आने का निमंत्रण दिया।