बांग्लादेश को मिली बढ़त लेकिन मैच ड्रा की ओर अग्रसर
बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन बुधवार को पहली पारी में 68 रन की बढ़त हासिल कर ली लेकिन एक दिन शेष रहते मैच ड्रा की तरफ अग्रसर हो चला है।
लसिथ एम्बुलदेनिया के आउट होने के साथ ही चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं और वह बांग्लादेश की बढ़त से अभी 29 रन पीछे है।
इससे पहले बांग्लादेश ने कल के तीन विकेट पर 318 रन का स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 465 रन पर समाप्त हुई और उसे 68 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज़ मुशफ़िकुर रहीम ने 105 रन की अपनी पारी के दौरान अपने 5,000 टेस्ट रन पूरे किये। वह ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज़ बन गए ।
लिटन कुमार दास ने 88 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से कसुन रजिता ने 60 रन पर चार विकेट और असिथा फ़र्नांडो ने 72 रन पर तीन विकेट लिए।
श्रीलंका की दूसरी पारी में ओशादा फ़र्नांडो 19 रन बनाकर रन आउट हुए। लसिथ एम्बुलदेनिया दो रन बनाकर तेजुल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड हुए और इसके साथ ही चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया।