24 November, 2024 (Sunday)

टीआरएस ने केंद्र सरकार पर साधा हमला, गृहमंत्री अमित शाह पर लगाई सवालों की झड़ी

तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने राज्य से किये वादों को पूरा कर पाने में विफलता को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए शनिवार को यहां पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर सवालों की झड़ी लगायी दी।

टीआरएस की विधानपरिषद सदस्य एवं मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पुत्री के कविता ने ट्वीट की कड़ियों में सवाल किया , “ श्री अमित शाह जी, कृपया तेलंगाना की जनता को बताएं कि केंद्र सरकार वित्त आयोग के अनुदान के 3000 करोड़ रुपये, पिछड़ा क्षेत्र अनुदान के 1350 करोड़ रूपये और जीएसटी के लंबित मुआवजे के 2247 करोड् रूपयों का भुगतान कब करेगी।” उन्होंने आसमान छूती महंगाई, रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी, भाजपा शासित राज्यों में सांप्रदायिक दंगे तथा सबसे महंगे ईंधन और एलपीजी कीमतों वाले अग्रणी देशों में से भारत के एक होने पर सवाल उठाये और जवाब देने का आग्रह किया।

सुश्री कविता ने श्री शाह को तेलंगाना के लोगों को यह भी बताने के लिए कहा कि केंद्र सरकार पिछले आठ साल में तेलंगाना को एक भी आईआईटी, आईआईएम, आईआईएसईआर, आईआईआईटी, एनआईडी, मेडिकल कॉलेज या नवोदय स्कूल देने में क्यों विफल रही? उन्होंने नीति आयोग की मिशन काकतीय और ‘ हर घर को जल’ वाली केंद्र सरकार की मिशन भगीरथ के लिए 24,000 करोड़ रुपये की सिफारिश के संबंध में केंद्र सरकार की अज्ञानता पर भी सवाल उठाया।

उन्होंने कर्नाटक में ऊपरी भद्रा सिंचाई परियोजना, केन बेतवा नदी जोड़ने की परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने और पलामुरु-रंगारेड्डी लिफ्ट सिंचाई योजना और तेलंगाना की कालेश्वरम परियोजना को नकारने के लिए केंद्र सरकार की विफलता का उल्लेख किया।

श्री शाह आज तेंलगाना के दौरे पर यहा पहुंचे हैं। वह तेलंगाना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी संजय कुमार की प्रजा संग्राम यात्रा के दूसरे चरण के समापन के मौके पर शहर के बाहरी इलाके तुक्कुगुडा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *