पंजाब के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी की वर्तमान स्थिति पर रोष जताते हुए शनिवार को कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की।
श्री जाखड़ ने पार्टी की दशा और दिशा पर चिंता जताते हुए इस समय चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर का उल्लेख किया और कहा, “उदयपुर में जो कुछ भी हो रहा है उस को देखकर पार्टी पर तरस आ रहा है।”
उन्होंने फेसबुक लाइव पर इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा, “कांग्रेस से नाता टूटा, मगर 50 साल का जो संबंध था उसकी टीस आज भी है । पार्टी के प्रति जहां (मन में) गुस्सा है वहां दर्द भी है।”
श्री जाखड़ ने कहा, “पार्टी के लिए दिल की बात करने आया हूँ, यही कई सारे कार्यकर्ताओं के दिल की बात भी है।” उन्हाेंने कहा कि ‘चिंतन शिविर’ का कार्यक्रम मात्र औपचारिकता है। आज समय पार्टी को बचाने का है, हम यह दिखा रहे हैं। पहले यह तय करें कि कांग्रेस को बचाएं कैसे। हर चीज के लिए कमेटी बन रही है, सबसे पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की हार पर कमेटी बननी चाहिए।”