पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने राज्य के युवाओं और बच्चों से शारीरिक गतिविधियों में हिस्सा लेने का अनुरोध किया
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल ने शनिवार को राज्य के युवाओं और बच्चों से शारीरिक गतिविधियों और खासकर खेलों में हिस्सा लेने के लिये अनुरोध किया।
धूमल ने यह बात यहां कृत्रिम मैदान में 30वीं वार्षिक हिमाचल प्रदेश एथलेटिक मीट में कही, जिसमें राज्य के अलग-अलग हिस्सों से करीब 450 एथलीट अलग-अलग खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को व्यायाम के लिये रोज़ मैदान आना चाहिये क्योंकि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी ज़रूरी हैं। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में तरक्की करते हैं वह न सिर्फ अपने परिवार के लिये बल्कि अपने राज्य और देश के लिये भी गौरव के पात्र होते हैं।
धूमल ने युवाओं से ड्रग्स से दूरी बनाये रखने के लिये कहा क्योंकि ड्रग्स समाज और राष्ट्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
एथलेटिक्स मीट की पहली स्पर्धा में हमीरपुर की शिवाली ने 10,000 मीटर रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया।