27 November, 2024 (Wednesday)

मोहाली हमला कायराना हरकत : अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मोहाली में इंटेजीजेंस मुख्यालय पर चलती कार से किये गये राॅकेट चालित ग्रेनेड हमले को कायराना कृत्य करार दिया।

श्री केजरीवाल ट्वीट किया कि आप सरकार राष्ट्र विरोधी ताकतों के मंसूबों को कभी भी कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हर हाल में शांति बनाये रखें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया कि पुलिस घटना की जांच कर रही। राज्य का माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जायेगा ।

अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने ट्वीट किया कि मोहाली विस्फोट से गहरा सदमा लगा है। कानून व्यवस्था चरमराई। हमला गंभीर चूक को उजागर करता है। हमले के जिम्मेदार लोगों को बेनकाब किया जाये।

पंजाब के सांसद मनीष तिवारी ने ट्वीट किया कि पंजाब की कानून व्यवस्था चरमरा गयी है।

राज्य में कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा वड़िंग ने कहा कि पंजाब के लोगों की सुरक्षा के लिये सभी प्रार्थना करें। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि हमला राज्य के लिये चिंजाजनक है।

पंजाब के सांसद रवनीत बिट्टू ने कहा कि हालात चिंताजनक, सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं। दोषियों को पकड़ कर सख्त सजा दी जाये।

ज्ञातव्य हैे कि इंटेलीजेंस विंग पर हमला चलती कार से किया गया। कार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। राॅकेट चौथी मंजिल पर गिरा जिससे खिड़कियों के शीशे टूट गये। गनीमत रही कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *