पुरोहित से दिल्ली-पंजाब सरकारों के बीच हुये असंवैधानिक समझौते को रद्द कराने की अपील



शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के राज्यपाल बी.एल़ पुरोहित से पंजाब सरकार और दिल्ली सरकार के बीच हुए अंसवैधानिक समझौते को रद्द करने के निर्देश देने की अपील की है।
शिअद ने दोनों सरकारों के बीच हुये समझौते से पंजाब ने अपनी सारी शक्तियां दिल्ली सरकार को सौंप दी हैं। उन्होंने पटियाला हिंसा की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग की ताकि प्रदेश में शांति और साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की साजिश को बेनकाब किया जा सके।
पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में अकाली दल के प्रतिनिधिमंडल ने श्री पुरोहित से मुलाकात की तथा उन्हें करार पर हस्ताक्षर करके गोपनीयता की शपथ का उल्लंघन करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और उनकी मंत्रिपरिषद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें अवगत कराया कि पंजाब और दिल्ली सरकार के बीच हस्ताक्षरित समझौता संघवाद की भावना के खिलाफ है।
श्री बादल ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक निर्वाचित राज्य ने अपना प्रशासन दूसरे राज्य को सौंप दिया है। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से पंजाब सरकार को अपने आंतरिक मामलों में दिल्ली सरकार के हस्तक्षेप की अनुमति न देने का निर्देश देने का आग्रह किया है। कोई भी आधिकारिक फाइल देखने के लिए दिल्ली सरकार के पास नहीं भेजी जानी चाहिए, पंजाबी दिल्ली सरकार की इस तरह की अधीनता कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
श्री बादल ने बताया कि मुख्यमंत्री को चार दिन पहले ही अग्रिम नोटिस दिए जाने के बावजूद इसे रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। मुख्य साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, आप सरकार ने इसे दो राजनीतिक दलों के बीच लड़ाई करार दिया।