अमेरिका ईरान परमाणु समझौते पर बातचीत के लिए तैयार
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनका देश सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलुओं को लेकर ईरान परमाणु समझौते पर बातचीत करने की तैयारी कर रहा है।
विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “क्योंकि जेसीपीओए का अनुपालन परस्परिक वापसी बहुत अनिश्चित प्रस्ताव है, अब हम किसी भी स्थिति के लिए समान रूप से तैयारी कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “हम अपने सहयोगियों और भागीदारों के साथ एक ऐसे परिदृश्य के लिए भी तैयारी कर रहे हैं जिसमें कोई जेसीपीओए नहीं है और हमें इसे ठीक करने के लिए अन्य रणनीति और अन्य तरीकों की ओर रुख करना होगा।”
श्री प्राइस ने कहा कि बाइडेन प्रशासन ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।