22 April, 2025 (Tuesday)

अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप के कोच एजुकेशन स्कॉलरशिप प्रोग्राम के पहले डी-लाइसेंस संस्करण का आयोजन सम्पन्न

फीफा अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप इंडिया 2022 की स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) ने मुंबई के कुपरेज स्टेडियम में कोच शिक्षा छात्रवृत्ति कार्यक्रम के पहले डी-लाइसेंस संस्करण का आयोजन किया।

एलओसी द्वारा हाल में आयोजित ई-लाइसेंस छात्रवृत्ति कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके नौ लोगों को मिलाकर पूरे महाराष्ट्र से 22 प्रतिभागियों ने इस पाठ्यक्रम में भाग लिया, जिसमें फुटबॉल कोचिंग के व्यावहारिक (प्रैक्टिकल) और सैद्धांतिक (थियोरेटिकल) दोनों पहलुओं के बारे में बताया गया।

फीफा अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप इंडिया 2022 की एलओसी की प्रोजेक्ट डायरेक्टर नंदिनी अरोड़ा ने कहा, “डी-लाइसेंस कोच एजुकेशन स्कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्घाटन संस्करण फीफा अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप इंडिया 2022 की स्थायी विरासत को छोड़ने की दिशा में एक और कदम था। इस कार्यक्रम ने पहले ही 116 महिलाओं को अपना ई-लाइसेंस फुटबॉल कोचिंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने में मदद की है, जो युवा लड़कियों को जमीनी स्तर पर फुटबॉल को अपनाने में मदद करके भारत के महिला फुटबॉल पारिस्थितिकी तंत्र (इकोसिस्टम) पर सकारात्मक प्रभाव डाल रही हैं।’

अरोड़ा ने आगे कहा, “इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने वालों में से कुछ पहले से आयोजित ई-लाइसेंस कार्यक्रमों में शरीक रहे थे। सभी 22 प्रतिभागी अपने कोचिंग करियर में यह अगला कदम उठाने को लेकर उत्साहित थे और इन सब में आगे जाने की भूख दिखाई दी। हम अपने हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) के आभारी हैं, जो जमीनी स्तर पर विकास में तेजी लाने और लीडरशिप रोल्स में अधिक से अधिक महिलाओं को भागीदार बनाने का एक साझा दृष्टिकोण (कामन विजन) साझा करते हैं।”

डी-लाइसेंस कोर्स, जो ई-लाइसेंस से आगे का एक कदम है, को फीफा के अलावा वेस्टर्न इंडिया फुटबॉल एसोसिएशन (डब्ल्यूआईएफए) और अन्य स्टेकहोल्डर्स के समर्थन से निष्पादित किया गया। ये सभी हितधारक इच्छुक कोचों को महिला फुटबाल के जमीनी स्तर पर प्रवेश करने के लिए एक मार्ग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आगे ये महिला कोच स्थानीय समुदाय की युवा लड़कियों का मार्गदर्शन करें, जो फुटबॉल खेलने का सपना देखती हैं।

कोच एजुकेशन स्कॉलरशिप प्रोग्राम जमीनी स्तर पर महिला कोचों को नर्चर कर रहा है और उनमें नेतृत्व के गुण पैदा कर रहा है। इसकी शुरुआत मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ( 8 मार्च 2020) को हुई थी। इसके बाद, मुंबई में आयोजित इसके नवीनतम संस्करण से पहले चार और संस्करण क्रमशः पुणे, कोल्हापुर, दिल्ली और ठाणे में आयोजित किए जा चुके हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *