न्यूजीलैंड में ओमिक्रॉन चौथे वैरिएंट का दूसरा मामला
न्यूजीलैंड में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 6636 सामुदायिक मामले सामने आये और ओमिक्रॉन के चौथे वैरिएंट बीए.4 का दूसरा मामला दर्ज किया गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि ओमिक्रॉन के चौथे वेरिएंट का दूसरा मामला विदेश से न्यूजीलैंड यात्रा पर आए एक व्यक्ति में पाया गया।पहला मामला रविवार को सामने आया था। दोनों मरीज घर पर ही आइसोलेशन में हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस नए कोरोना वैरिएंट संक्रमण से बचाव के लिए मौजूदा व्यवस्था बीए.4 के सही है और किसी भी बदलाव की आवश्यकता नहीं है।इस अवधि में कोरोना से सात मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में 90 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस देश में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक 940151 मामले पाये जा चुके हैं।