प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोपीय देशों की यात्रा के पहले चरण में बर्लिन पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन यूरोपीय देशों की यात्रा के पहले चरण में सोमवार को जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे।
श्री मोदी आज यहां जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ बातचीत करेंगे और सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “आज बर्लिन पहुंचा हूं। आज जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और व्यवसायियों के साथ बातचीत करूंगा और सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करूंगा। मेरा मानना है कि इस यात्रा से भारत और जर्मनी के बीच मित्रता को बढ़ावा मिलेगा।”
प्रधानमंत्री मोदी आज बर्लिन में श्री स्कोल्ज से मुलाकात करेंगे तथा छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श की सह-अध्यक्षता करेंगे।
श्री स्कोल्ज के दिसंबर 2021 में पदभार ग्रहण करने के बाद उनकी श्री मोदी के साथ यह पहली मुलाकात होगी। दोनों नेता संयुक्त रूप से एक कारोबारी कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। श्री मोदी जर्मनी में भारतीय समुदाय से बातचीत करेंगे और उनको संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री का जर्मनी का यह पांचवां दौरा हैं।