सेमीफाइनल में थमा सिंधु का सफर



भारतीय बैडमिंटन स्टार और ओलम्पिक रजत विजेता पीवी सिंधु का एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में सफर शनिवार को सेमीफाइनल में टॉप सीड जापान की अकाने यामागुची के हाथों तीन गेमों की संघर्षपूर्ण हार के साथ थम गया।
यामागुची ने चौथी सीड सिंधु को एक घंटे छह मिनट तक चले मुकाबले में 13-21,21-19, 21-16 से पराजित किया और फ़ाइनल में जगह बना ली। यामागुची का इस जीत के साथ सिंधु के खिलाफ 9-13 का रिकॉर्ड हो गया है। सिंधु ने जापानी खिलाड़ी से पहला गेम जीता लवेकिन इस लय को वह अगले दो गेमों में बरकरार नहीं रख पायीं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।