लाउडस्पीकर निजी मामला, इसे मुद्दा बनाना ठीक नहीं : कमलनाथ
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज देश में इन दिनों चल रहे लाउडस्पीकर विवाद पर कहा कि ये एक निजी मामला है, इसे मुद्दा बनाना ठीक नहीं है।
हालांकि संवाददाताओं से चर्चा के दौरान श्री कमलनाथ ने ये भी कहा कि लाउडस्पीकर का दुरुपयोग न हो, इससे वे सहमत हैं।
श्री कमलनाथ आज स्थानीय रवींद्र भवन में मीडिया से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर एक निजी मामला है, इसको मुद्दा बनाना ठीक नहीं है। लाउडस्पीकर से लोगों की भावनाएं जुड़ी है, पर लाउडस्पीकर भड़काने वाला हो तो उस पर कार्रवाई ज़रूर होना चाहिए। लाउडस्पीकर का उपयोग कई जगह पर होता है, पर इसका दुरुपयोग ना हो, इससे वे सहमत हैं।
इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और राज्य सरकार पर भी हमला बोला। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा अपने संगठन की चिंता करे, कांग्रेस के संगठन की चिंता छोड़ दे।
उन्होंने आरोप लगाया कि आज पूरा प्रदेश बिजली व कोयला संकट से परेशान चल रहा है। बिजली संकट से किसान, व्यापारी और छात्र सभी परेशान हैं। यह सब पिछले दो वर्ष के भ्रष्टाचार का नतीजा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में कोई सौदा बगैर भ्रष्टाचार या बगैर कमीशन के नहीं होता। सरकार ने कोयले संकट से निपटने को लेकर कोई तैयारी नहीं की।
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा सरकार ने जिस प्रकार कोरोना से निपटने की कोई योजना नहीं बनाई थी, वैसे ही बिजली और कोयला संकट से निपटने की कोई योजना नहीं बनाई।