संघर्षरत किसानों के साथ भी बैठक करें मोदी:बीबी राजविंदर
महिला किसान यूनियन की अध्यक्ष बीबी राजविंदर कौर राजू ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के संघर्षरत किसानों के साथ एक भी ऐसी सीधी बैठक नहीं की है।
इसको लेकर संयुक्त मोर्चा से जुड़े किसानों और मेहनतकश खेत मजदूरों में भारी रोष और आक्रोश है।
बीबी राजविंदर कौर राजू ने शुक्रवार कहा कि मोदी सरकार ने ऐतिहासिक किसान आंदोलन को धोखाधड़ी से स्थगित करवाने के किए गए लिखित समझौते किये लेकर उसके एक भी खंड को पूरा नहीं किया। इसके विपरीत, मोदी सरकार ने किसानों को जीप से कुचलने के आरोपी केन्द्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ के पुत्र आशीष मिश्रा की खुलेआम मदद की।
महिला किसान नेता ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र की भाजपा सरकार से उनकी मांगों को स्वीकार न करने को लेकर किसान आंदोलन का दूसरा चरण शुरू करने की चेतावनी पहले ही दी हुई है, इसलिये किसानों का गुस्सा देख प्रधानमंत्री इस संभावित आंदोलन को विफल करने के लिए एक राजनीतिक चाल चल रहे हैं। वह पंजाब और दिल्ली सहित विदेशों से कुछ सामाजिक और धार्मिक हस्तियों, बाबियों, पूर्व नौकरशाहों सहित कुछ व्यापारियों को अपने घर आमंत्रित कर रहे हैं ताकि वे भविष्य के किसान आंदोलन को किसी भी तरह का बाहरी समर्थन देने के लिए आगे न आएं।
बीबी राजू ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसान मोर्चा की सभी मांगों को तुरंत स्वीकार करें और अन्नदाता को दूसरे चरण का आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर न करें। उन्होंने कहा कि श्री मोदी संयुक्त किसान मोर्चा के साथ किए गए लिखित समझौते की सभी शर्तों को तत्काल पूरा करें।