मोबाइल बाजार में उपभोक्ताओं को सुविधा के लिए ओ-लाइन-ओ ने राजस्थान में भी की शुरुआत
डिजिटल की अपनी दुकान ओ-लाइन-ओ ने मोबाइल बाजार में उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए महाराष्ट्र एवं कनार्टक के बाद अब राजस्थान में भी अपनी शुरुआत कर दी और उसने राजधानी जयपुर सहित तीन शहरों में सत्रह दुकानें खोली हैं।
ओ-लाइन-ओ के निदेशक विभूति प्रसाद ने इस अवसर पर आयोजित समारोह में आज यहां मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे पहले महाराष्ट्र के मुंबई एवं कर्नाटक में ओ-लाइन-ओ ने शुरुआत की और अब राजस्थान में जयपुर, अजमेर और किशनगढ़ में 17 आउटलेट खोली है। जयपुर में वैशाली नगर, राजापार्क, टोंक रोड सहित कई प्रमुख जगहों पर ये दुकानें खोली है। उन्होंने बताया कि देश में ओ-लाइन-ओ अब इस तरह की 131 दुकानें खोल चुका है।
श्री प्रसाद ने बताया कि यूनिक ओ2ओ ओमनी चैनल कांसेप्ट के आधार पर ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन और ऑफलाइन-टू-ऑनलाइन बिज़नेस ब्रिज के रूप में सेवा करने का एक नया कांसेप्ट है। जो ग्राहक को अपने घरों पर ही आराम से खरीदारी की सुविधा के साथ अपना बहुमूल्य समय और प्रयास बचाने, ऑफलाइन स्टोर पर उपस्थित हुए बिना उत्पाद खरीदने में मदद करता है। ये सब मुंबई स्थित स्टार्ट अप ओ-लाइन-ओ द्वारा पेश किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यदि ग्राहक इस नये कांसेप्ट के बाद भी ऑफलाइन स्टोर पर जाना चाहते है जहां से उन्होने उत्पाद खरीदा था, तो वह अपने घरों के नजदीक स्थित ओ-लाइन-ओ स्टोर पर जा सकते है।
उन्होंने बताया कि ओ-लाइन-ओ मे उत्पादों को ग्राहक के निकटतम स्टोर से वितरित किया जाएगा और वह आन लाइन खरीदा मोबाइल एवं उससे संबंधित सामग्री पसंद नहीं आने पर वह नजदीकी या मनपसंद दुकान पर जाकर भी बदलवा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि राजस्थान में इस समय मोबाइल एक्सक्लूसिव ऑफर्स दिया गया है जिसमें एक नए मोबाइल की खरीद पर मूल वारंटी के अलावा 18 महीने की विस्तारित वारंटी; 1999 रुपये के जिओक्स ब्लू-टूथ हेडसेट; 1999 रुपये का मोबाइल पूर्ण सुरक्षा सॉफ्टवेयर और दस हजार रुपये का इंस्टेंट कैश बैक वाउचर मुफ्त।