ईद से पहले आंगनवाड़ी कर्मचारियों, सहायिकाओं का बकाया दिया जाए: तारिगामी
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने गुरुवार को पर आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर में एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) योजना में काम कर रही आंगवाड़ी कर्मचारियों और सहायिकाओं को पिछले आठ महीने से वेतन नहीं मिला है।
प्रेस विज्ञप्ति में तारिगामी ने संबंधित अधिकारियों से ईद से पहले बकाया वेतन देने का आग्रह किया है।
ईद का त्योहार सोमवार या मंगलवार को चांद दिखने पर मनाया जाएगा।
श्री तारिगामी ने कहा कि इस योजना में कार्य कर रही कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी के दौरान भी पूरी मेहनत से कार्य किया। इन महिलाओं पर उनके परिवार की जिम्मेदारी है लेकिन उन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है।
उन्होंने दावा किया है केंद्र सरकार और केंद्रशासित प्रदेश ने दिए जाने वाले वेतन का अपना-अपना हिस्सा जारी नहीं किया है।
माकपा नेता तारिगामी ने इस मामले को मुख्य सचिव अरुम कुमार मेहता के सामने उठाकर उनसे तुरंत हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।