ट्रक की टक्कर लगने से तीन लोगों की मौत, नौ लोग घायल
मध्यप्रदेश के जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र में गादेर और चिंताहरण टोलटैक्स के बीच तेज रफ्तार ट्रक ने एक जीप को टक्कर मार दी, जिससे दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए।
धरनावदा थाना प्रभारी अरुण भदौरिया ने बताया कि झाबुआ जिले के थांदला का निवासी पटेलिया परिवार के 12 सदस्य कल जीप से बमोरी तहसील के डोंगरी गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के निकला था। इसी दौरान गुना में देर रात गादेर और चिंताहरण टोलटैक्स के बीच जीप को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे जीप तीन चार पलटी खा गई।
इस हादसे में जीप में सवार दिव्या हटीला (42), किसना पटेलिया (62) वर्ष और ममता पटेलिया (60) की घटनास्थल पर मौत हो गई और प्रेमसिंह, नीरज, आदित्य, सोनाली, मधु, सोनू, तनु, अंकुश और शैलेष घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से पांच लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। मृतकों के शव एंबुलेंस से झाबुआ भेजे गए हैं।
हादसे के बाद मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने दुख व्यक्त किया है और मृतकों के शव झाबुआ भिजवाने के निर्देश दिए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और घायलों एवं मृतकों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे के मृतकों के परिजनों को रेडक्रॉस से 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है।