यूक्रेन के चर्नोबिल परमाणु संयंत्र का दौरा करेगा आईएईए का मिशन
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने कहा है कि वह यूक्रेन के चर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 26 अप्रैल को वहां एक विशेषज्ञ मिशन भेजेगा।
एजेंसी की ओर से शुक्रवार को बताया कि आईएईए के महानिदेशक रफाल मरिआनो ग्रोसी इस मिशन का नेतृत्व करेंगे और यह मिशन चर्नोबिल संयंत्र के महत्वपूर्ण उपकरण वितरण, रेडियोलॉजिकल और अन्य आकलन करेगा।
आईएईए विशेषज्ञ संयंत्र की दूरस्थ सुरक्षा उपायों की निगरानी प्रणाली की मरम्मत भी करेंगे, जो रूस-यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के बाद से एजेंसी के मुख्यालय तक डेटा नहीं भेज रही है।
आईएईए के बयान के अनुसार रूसी सेना ने 31 मार्च की वापसी से पहले पांच हफ्तों तक चर्नोबिल संयंत्र पर कब्जा जमाए रखा था। उल्लेखनीय है कि यूक्रेनी राजधानी कीव के 110 किमी उत्तर में स्थित चर्नोबिल संयंत्र को 26 अप्रैल 1986 को मानव इतिहास की सबसी घातक परमाणु दुर्घटना घटित हुयी थी।