शेयर बाजार ने गंवाई तेजी
अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों में आधे प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के संकेत से वैश्विक बाजार में आई गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार ने आज पिछले लगातार दो दिन की तेजी गंवा दी तथा सेंसेक्स और निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 714.53 अंक का गोता लगाकर 57197.15 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 220.65 अंक टूटकर 17171.95 अंक पर आ गया। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों पर भी बिकवाली हावी रही। बीएसई का मिडकैप 0.71 प्रतिशत गिरकर 24,698.37 अंक और स्मॉलकैप 0.38 प्रतिशत उतरकर 29,247.98 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3531 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1957 में गिरावट जबकि 1450 में तेजी रही वहीं 124 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 42 कंपनियां लाल जबकि आठ हरे निशान पर रहीं।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने गुरुवार को कहा कि मई में होने वाली केंद्रीय बैंक की बैठक में ब्याज दर में आधा प्रतिशत की वृद्धि होगी। साथ ही यह कहना उचित होगा कि ब्याज दर के मामले में थोड़ा लेकिन तेजी से आगे बढ़ना आवश्यक है। इससे हताश निवेशकों की बिकवाली से वैश्विक बाजार गिरावट पर रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.74, जापान का निक्केई 1.63 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.21 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.23 प्रतिशत की मामूली तेजी पर रहा।
विदेशी बाजारों की गिरावट का असर घरेलू शेयर बाजार पर रहा। इस दौरान बीएसई के सभी 19 समूह उतर गए। बेसिक मैटेरियल्स 1.45, ऊर्जा 0.91, वित्त 1.70, हेल्थकेयर 1.57, आईटी 0.63, बैंकिंग 2.19, कैपिटल गुड्स 0.99, धातु 2.17, तेल एवं गैस 0.74, रियल्टी 1.37 और टेक समूह के शेयर 0.68 प्रतिशत लुढ़क गए।