23 November, 2024 (Saturday)

फतेहपुर: कस्तूरबा विद्यालय का खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण

जिले में बुधवार को नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह ने हथगाम विकास खंड बीआरसी में आकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने आते ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची।

 

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नवागंतुक बीईओ का एकेडमिक रिसोर्स पर्सन्स एवं शिक्षकों ने माला पहनाकर स्वागत किया।

खंड शिक्षा अधिकारी हथगाम रहे विश्वनाथ पाठक के स्थानांतरण के बाद आज खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में नरेंद्र सिंह ने बीआरसी आकर पदभार ग्रहण किया। पदभार करने के तत्काल बाद उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भ्रमण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बीईओ श्री सिंह ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन रेनू पांडेय को भरोसा दिलाया कि जल्द ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की व्यवस्था कर दी जाएगी। इस बीच उन्होंने शिक्षण कार्य भी देखा और संतुष्ट नजर आए। खंड शिक्षा अधिकारी ने रसोई घर का भी निरीक्षण किया। यहां संजय पांडेय, रीना सिंह, राशि गुप्ता, प्रतिमा देवी सहित सभी उपस्थित रहे।

 

खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह ने कहा कि नामांकन का लक्ष्य बढ़ाना, हाउसहोल्ड सर्वे, लक्ष्य के सापेक्ष बच्चों का नामांकन के साथ-साथ जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा निर्धारित प्रार्थना सभा को और अधिक रोचक एवं ज्ञानवर्धक स्वरूप प्रदान करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पालन करें और शासन द्वारा निर्देशित आदेशों के अनुपालन में किसी तरह की लापरवाही नहीं करें। शिक्षण कार्य बेहतर से बेहतर होना चाहिए ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। उन्होंने शिक्षण कार्य में लापरवाही एवं समय से विद्यालय न जाने वाले शिक्षकों को कार्रवाई की भी चेतावनी दी। अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को समय समय पर प्रोत्साहित किये जाने की बात कही।

 

इस अवसर पर एआरपी सत्येंद्र सिंह, शिवशरण बंधु, बृजेश द्विवेदी, चंद्र प्रकाश शुक्ला, उमेश कुमार, सुधीर सिंह, चंद्र कुमार सोनी, अजय कुमार, प्रमोद गौतम, मृदुल द्विवेदी, राकेश वर्मा, मो. यासीन, विशेष शिक्षक सूर्यमणि गुप्ता, अनुचर राजेंद्र शर्मा, गजराज शामिल रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *