22 November, 2024 (Friday)

कासगंज में एसडीएम ने अवैध क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर किया सीज

जनपद के कस्बा सहावर मे प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बड़ी कार्रवाई की है। अवैध रूप से संचालित क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर सीज किया हैं। जबकि दूसरे को नोटिस जारी किया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध क्लीनिक संचालकों के बीच हड़कंप मच गया है।

डीएम हर्षिता माथुर के निर्देश पर जिले में अवैध अस्पतालों एवं क्लिनिको संचालकों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है। बुधवार को एसडीएम रविंद्र कुमार ने सहावर कस्बे में दो अवैध क्लीनिक संचालकों एवं मेडिकल स्टोर संचालक पर कार्रवाई की है। जमालपुर रोड स्थित प्रजापति क्लीनिक अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। जिसे एसडीएम ने सील किया है। पड़ोस में ही बबलू मेडिकल स्टोर भी अवैध पाया गया। जिसे एसडीएम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील किया है। स्वास्थ्य विभाग के एमओआईसी संदीप राजपूत एसडीएम के साथ रहे हैं।

उन्होंने एटा रोड स्थित सलमानी कान वाले के क्लीनिक को भी अवैध पाया है। इसे नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। कस्बे में हुई इस तरह की प्रशासनिक कार्रवाई से अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया है। संचालक अपने प्रतिष्ठान बंद कर फरार हो गए। एसडीएम का कहना है कि अभियान लगातार जारी रहेगा। अवैध अस्पतालों एवं क्लिनिको के संचालन के साथ लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *