इनेलो ने की अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ में जिला संयोजकों की नियुक्तियां
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो ) के महासचिव अभय सिंह चौटाला ने संगठन को ज्यादा सक्रिय बनाने के लिए सभी जिलों के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ में जिला संयोजकों की नियुक्तियां की हैं।
श्री अभय सिंह चौटाला ने पार्टी सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी से विचार विमर्श करके ये नियुक्तियां की है।
उन्होंने मंगलवार को यहां बताया कि एडवोकेट अशोक भौरिया को सोनीपत, पूर्व सरपंच बलराज को हिसार, मा. सुखबीर सिंह सरोहा को झज्जर, बलराज खासा को रोहतक, महावीर सिंह को जींद, दया रानी को अम्बाला, मुकेश नम्बरदार को महेंद्रगढ़, पवन भौडा को गुरुग्राम, जयंत नाथ को भिवानी, खजान सिंह को दादरी, रवि कुमार ओढ़ को फतेहाबाद, रोहताश को नूंह-मेवात, मा. हरकेश को फरीदाबाद, रामपाल लिखि को पलवल, कपिल काबड़ी को पानीपत, मुनीष छाछिया को पंचकुला, रामचंद्र चौहान को कैथल, सुरेश कानड़ी को यमुनानगर, जगदीश प्रसाद ढहीनवाल को रेवाड़ी, बलवान सिंह को करनाल, तेलू राम को सिरसा और संदीप को कुरुक्षेत्र जिला संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इनेलो नेता ने कहा कि इसी प्रकोष्ठ में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए राज्य में जनसंपर्क अभियान भी चलाया जाएगा जिसमें ज्यादा सक्रिय और मेहनती कार्यकर्ताओं को बड़े पदों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।