बिकवाली हावी, सेंसेक्स निफ्टी में सवा फीसद की गिरावट
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के तत्काल बंद होने की कोई उम्मीद नहीं दिखने और इसके कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था और कमोडिटी के प्रभावित होने के अनुमानों की वजह से आज लगातार पाचवें दिन घरेलू शेयर बाजारोें में बिकवाली जारी रही जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में सवा – सवा फीसद की गिरावट दर्ज की गयी।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 703.59 अंक टूटकर 57 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 56463.15 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 215 अंक फिसलकर 16958.65 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तरह ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 1.20 प्रतिशत उतरकर 24450.86 अंक पर और स्मॉलकैप 1.21 प्रतिशत गिरकर 28869.58 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल समूहों में से एनर्जी 1.20 प्रतिशत और तेल एवं गैस 0.25 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी समूहों में गिरावट दर्ज की गयी। इसमें एफएमसीजी में सबसे अधिक 2.57 प्रतिशत की गिरावट रही। बीएसई में कुल 3536 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2179 गिरावट में रही जबकि 1234 में बढ़त दर्ज की गयी। 123 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर जापान के निक्केई 0.69 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर अधिकांश प्रमुख सूचकांक लाल निशान में रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.51 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.11 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 2.28 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.05 प्रतिशत की गिरावट में रहा।