25 November, 2024 (Monday)

भारत में कोरोना के 1,274 नए मामले दर्ज

देश भर में कोरोना संक्रमण के घटते-बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है, जिसके साथ ही देश में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5,21,966 हो गयी है। देश में इस समय कोरोना से होने वाली मौतों की दर 1.21 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि मंगलवार सुबह सात बजे तक 1,86,72,15,865 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 1,274 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे कोरोना रोगियों की संख्या 11,860 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.03 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.31 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 928 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4,25,11,701 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.76 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटे में 4,01,909 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 83,25,06,745 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक 211 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इसके बाद यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 1,729 हो गयी है। इस दौरान 290 लोगों के स्वस्थ होने से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 18,41,162 हो गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों का आंकड़ा 26,160 पर स्थिर रहा।

इसी बीच, केंद्र सरकार ने केरल सरकार से अनुरोध किया है कि कोरोनावायरस के आंकड़े पांच दिन के अंतराल की जगह दैनिक रूप से दिये जाएं। फिलहाल राज्य में सक्रीय मामलों की संख्या 2,466 है। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 64,66,280 है और मृतकों का आंकड़ा 68,615 पर स्थिर है।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में नौ सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 1,515 हो गयी है। इस दौरान 44 मरीजों के स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 3904850 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 40,057 पर स्थिर है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *