24 November, 2024 (Sunday)

डिप्टी एसपी के हत्यारोपी को दस साल की कैद

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) तंजील अहमद के हत्यारोपी मुनीर को करीब छह साल बाद शनिवार को जिला अदालत ने दस साल की कैद और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनायी है।

अदालत ने मुनीर के साथी रेहान पांच साल कारावास और पचास हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। मुनीर बिजनौर जिले के सहसपुर का हिस्ट्रीशीटर था और उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 2016 में करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी विवाद में तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना की हत्या कर दी थी। फिलहाल मुनीर जिला जेल में बंद है।

पुलिस के अनुसार तंजील अहमद की हत्या दिल्ली में उनकी करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी के विवाद और निजी दुश्मनी में की गई थी। इस मामले में हिस्ट्रीशीटर मुनीर का नाम आया था, जिसने तंजील अहमद की बड़ी ही बेरहमी से गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। अदालत ने सुनवाई के बाद आज सजा का ऐलान किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *