रूस ने जॉनसन, शीर्ष अधिकारियों के प्रवेश पर लगाई पाबंदी
रूस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रस, रक्षा मंत्री बेन वालेस और उनके शीर्ष अधिकारियों के अपने देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। रूस के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, “ब्रिटिश सरकार की ओर से रूस के खिलाफ विशेषकर उसके वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिबंधित करने की कार्रवाई की प्रतिक्रिया के तौर पर ब्रिटिश सरकार के महत्वपूर्ण सदस्यों तथा कई राजनीतिज्ञों के रूस में प्रवेश करने पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया गया है।”
मंत्रालय ने कहा कि नई पाबंदी ब्रिटेन की ओर से रूस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने और रूसी अर्थव्यवस्था को तबाह करने के लिए तथा राजनैतिक अभियान चलाने की प्रतिक्रिया के तौर पर लगायी गयी हैं।
रूस विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन पर यूक्रेन में स्थिति को जानबूझ कर बिगाड़ने का भी आरोप लगाया और कहा कि ब्रिटेन यूक्रेन को घातक हथियार भेजकर तथा रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाने को लेकर अन्य देशों को उकसाने का काम कर रहा है। ब्रिटिश अधिकारियों को रूसोफोबिया हो गया है।
मंत्रालय की ओर से बताया गया कि ब्रिटेन के कुल 13 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया गया है और निकट भविष्य में राजनीतिज्ञों तथा ब्रिटिश सांसदों पर भी पाबंदी लगाने की कार्रवाई की जाएगी।