02 November, 2024 (Saturday)

पाकिस्तान- राजा परवेज नेशनल असेंबली के अध्यक्ष के रूप में लेंगे शपथ

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के राजा परवेज अशरफ निर्विरोध चुने जाने के बाद शनिवार को नेशनल असेंबली के अध्यक्ष के रूप में शपथ लेंगे।
‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पीपीपी नेता खुर्शीद शाह और नवीद कमर ने क्रमश: प्रस्तावक और अनुमोदक के रूप में नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किए थे। श्री अशरफ विधानसभा में इस पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे।

नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा पीठासीन अधिकारी सदन के पटल पर करेंगे। इसके बाद श्री अशरफ आज ही अपने पद शपथ ग्रहण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ (पीटीआई) के असद कैसर के नौ अप्रैल को इस्तीफा दिए जाने के बाद से नेशनल असेंबली में अध्यक्ष की कुर्सी खाली पड़ी थी। उन्होंने यह कहते हुए इस्तीफा दिया था कि वह तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान नहीं करा सकते क्योंकि श्री खान के संग उनका पुराना रिश्ता है और जो कुछ भी हो रहा है वह ‘विदेशी साजिश’ का हिस्सा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *