डंपिंग हाउस निर्माण के लिए भूमि पैमाइश का ग्रामीणों ने जताया विरोध
सदर तहसील के ग्राम पंचायत बभनी लंगडी में बनेगा डंपिंग हाउस
सिद्धार्थनगर (स्वरूप संवाददाता)।
सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनी लंगडी में तहसील प्रशासन ने डंपिंग हाउस निर्माण के लिए जमीन की पैमाइश की। ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए उक्त भूमि को अपना बताया।
सोमवार को तहसील प्रशासन गांव में डम्पिंग हाउस निर्माण के पैमाईश के लिए पहुंचा,लेकिन इस दौरान उन्हें ग्रामीणों का विरोध सहना पड़ा। विरोध बढ़ता देख पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। मौके पर मौजूद तहसीलदार सत्येंद्र सिंह ने ग्रामीणों को बड़ी मशक्कत से समझाया।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिस भूमि पर पैमाईश हो रही है उसमें हमलोगों की जमीन है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि गांव में डंपिंग हाउस से बीमारियां फैलने का खतरा और बढ़ जाएगा।कुछ ही दूरी पर स्कूल है।जहां छोटे छोटे बच्चे पढ़ते हैं। ग्रामीण रामबेलास ने कहा कि प्रशासन हमलोगों की जमीन को बिना बताए हड़पना चाहता है।गांव में डंपिंग हाउस का निर्माण होने से बीमारियां भी फैलेंगी। ।सीताराम कहते हैं कि जिस जमीन की पैमाईश हो रही है उसमें हमारा नम्बर है।गांव के घीसन ने भी आरोप लगाया कि प्रशासन हमलोगों के जमीन पर निर्माण करना चाहता है।कालिंदी ने बताया कि प्रशासन हमारे जमीन को हड़पना चाहता है।ना मुआवजा दिया और न ही कोई जानकारी। इस दौरान नायब तहसीलदार लालता प्रसाद गुप्ता, लेखपाल रवी पांडेय, राजस्व निरीक्षक सीतल प्रसाद,सदर एसओ राधेश्याम राय,उसका बाजार एसओ राहुल सिंह यादव,आदि लोग मौजूद रहे।
……..…
ग्राम समाज की भूमि पर पैमाईश किया गया है।किसी के निजी जमीन पर पैमाईश की बात सही नही है।
सत्येंद्र सिंह ,तहसीलदार