करौली में मुस्लिमों को संघ ने बनाया निशानाः ओवैसी
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राजस्थान के करौली में मुसलमानों को न केवल संघ ने निशाना बनाया है बल्कि उनपर गहलोत सरकार की पुलिस और प्रशासन भी अत्याचार कर रही है।
श्री ओवैसी ने ट्वीट किया कि राजस्थान सरकार के मंत्री ने कहा कि करौली में कुल 80 दुकानें जली थी जिनमें से 73 दुकानें मुस्लिमों की थीं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुताबिक करौली में सिर्फ हिंदुओं को नुकसान पहुंचाया गया।
गौरतलब है कि करौली में दो अप्रैल को हिंदू नव वर्ष के अवसर पर मोटरसाइकिल रैली पर एक मुस्लिम बहुल इलाके में पथराव किया गया था, जिसमें 30 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के अनुसार, “हिंसा में 80 दुकानों को आग के हवाले किया गया था जिनमें से 73 मुस्लिम समुदाय की थीं, लेकिन यह दर्शाया जा रहा है कि जली हुई दुकानों में ज्यादातर दुकानें हिंदुओं की थीं।”