सिरमौर-टोंस नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में गुरुवार देर शाम खोदरी माजरी के पास टोंस नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई।
यह हादसा हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा के पास हुआ। पुलिस ने शुक्रवार को यहां बताया कि ये लोग नदी में नहाने के लिए विकासनगर से पांवटा साहिब आए थे और टौंस नदी में नहाने उतरे, पानी गहरा होने से दोनों डूब गए।
मौके पर भेड़ पालकों ने उन्हें पानी से निकालने का प्रयास किया लेकिन तब तक दो युवकों की मौत हो गई। तीसरे को बचा लिया गया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान हार्दिक (16) और अरुण के रूप में की गयी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने हादसे में दो युवकों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तीसरे युवक को बचा लिया गया है। तीनों स्कूली छात्र बताए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके पर आकर शवों को शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन ने परिजनों को फौरी राहत राशि जारी की है। पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।