27 लाख परिवारों को मिल रही मुफ्त बिजली की सुविधा से वंचित न किया जाए : खेहरा
कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा ने शुक्रवार को पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार से अनुरोध किया कि मुफ्त बिजली की गारंटी पर अमल करते हुए 27 लाख परिवारों को पहले से मिली रही 200 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा से वंचित न किया जाए।
प्रदेशवासियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वायदा विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान आप के मुख्य वादों में से एक था और पिछले महीने सरकार बनने के बाद से ही भगवंत मान सरकार और पार्टी के बीच कवायद शुरू हो चुकी है कि इस वादे को कैसे पूरा किया जाए। इसी संदर्भ में पंजाब के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली बुलाया, जिस पर विपक्ष ने मुख्यमंत्री पर ‘कठपुतली मुख्यमंत्री‘ और प्रदेश सरकार पर श्री केजरीवाल के ‘रिमोट कंट्रोल‘ से चलने का आरोप जड़ दिया। श्री मान ने विपक्ष के इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अधिकारियों को उन्होंने ट्रेनिंग के लिए दिल्ली भेजा था। श्री मान ने ही 16 अप्रैल को बड़ी घोषणा करने का एलान किया हुआ है और कयास लगाये जा रहे हैं कि कल वह मुफ्त बिजली की घोषणा करेंगे।
श्री खेहरा ने आज ट्वीट किया है कि गरीबों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली की गारंटी पर अमल करते हुए कहीं उन 27 लाख परिवारों को, जिन्हें 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है, वंचित न किया जाए क्योंकि श्री केजरीवाल ने पहले ही स्पष्ट किया हुआ है कि 301 यूनिट बिजली का उपभोेग भी हुआ तो पूरा बिल वसूला जाएगा। वर्ष 2016 में शुरू की गई योजना के अनुसार अनुसूचित जाति, पिछड़ी जातियों व गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों को 200 यूनिट बिजली नि:शुल्क मुहैया कराई जा रही है।